फर्रुखाबाद : 1.12 करोड़ से शहर के 13 परिषदीय स्कूलों की कायाकल्प होनी शुरू
प्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज में दीवार पर हो रहा प्लास्टर। संवाद - फोटो :
फर्रुखाबाद। शहरी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की कायाकल्प करने का काम शुरू हो गया है। शुरुआती दौर में 13 विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए नगर पालिका ने 1.12 करोड़ रुपये का ठेका दे दिया है। ठेकेदार ने चार स्कूलों में काम भी शुरू करा दिया है। इसके बाद दूसरे चरण में चिह्नित शेष 24 स्कूलों में काम कराया जाएगा।
विज्ञापन
बेसिक शिक्षा विभाग के शहरी क्षेत्र में 72 विद्यालय हैं। इसमें 35 विद्यालय किराये के भवनों में हैं और 37 खुद के भवन में चल रहे हैं। शासन के आदेश पर कायाकल्प के तहत खुद के भवन में संचालित विद्यालयों की सूरत बदलने को काम कराने के आदेश आए थे। नगर पालिका सदर की ओर से शुरुआती दौर में 13 विद्यालयों में कायाकल्प के 1.12 करोड़ रुपये टेंडर निकाल कर ठेका दे दिया है। इस धनराशि से विद्यालय के भवनों की मरम्मत, टायल्स लगाने काम, बालक और बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनवाने, पेयजल की व्यवस्था करने समेत कई अन्य काम कराए जाएंगे। प्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज समेत चार विद्यालयों में काम भी शुरू हो गया है। प्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज में चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। दूसरे चरण में बकाया विद्यालयों में कायाकल्प के तहत काम कराने के लिए टेंडर निकाल कर ठेका उठाया जाएगा। ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कायाकल्प के तहत 13 विद्यालयों में 1.12 करोड़ रुपये से काम कराने को ठेका हो गया है। बकाया 24 स्कूलों में काम कराने को दूसरे चरण में टेंडर निकाल कर ठेका दिया जाएगा।