रायबरेली : बीईओ ने स्वीकृत कर दिया 113 दिन का अवकाश, बीईओ के वेतन से होगी मानदेय की रिकवरी
रायबरेली हिन्दुस्तान संवाद । रोहनियां के खंड शिक्षा अधिकारी ने एक महिला अनुदेशक को 113 दिन का बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत कर दिया है, जबकि अनुदेशकों को इस प्रकार के अवकाश की सुविधा विभाग ने नहीं दी है। न ही अनुदेशक को बाल्य देखभाल अवकाश देने का नियमही है । पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौरहरा की अनुदेशक वंदना मौर्य ने 113 दिन का ऑनलाइन बाल्य देखभाल अवकाश के लिए आवेदन किया था, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वीकृत कर दिया।
बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा का कहना है कि अनुदेशकों को बाल्यदेखभाल अवकाश देने का कोई शासनादेश नहीं है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी वेतन रोक दिया है।
बाल्य देखभाल अवकाश की अवधि 113 दिन के मानदेय के बराबर की धनराशि की रिकवरी खंड शिक्षा अधिकारी के वेतन से किए जाने की कार्रवाई के आदेश बीएसए ने दिए हैं। उन्होंने सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान से कहा है कि वे वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) से समन्वय स्थापित करके उक्त धनराशि की रिकवरी रोहनियां के खंड शिक्षा अधिकारी के वेतन से कराना सुनिश्चित करें।