लखनऊ : विद्यार्थियों को दिवाली का तोहफा, केंद्र ने छात्रवृत्ति के लिए दिए 14.65 करोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 17 हजार विद्यार्थियों के लिए शीघ्र ही दिवाली का तोहफा मिलेगा। केंद्र सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत भुगतान के लिए 14.65 करोड़ रुपये दे दिए हैं। अब भुगतान के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।दरअसल, वर्ष 2019-20 में बजट कम पड़ जाने से करीब 17 हजार विद्यार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। इसके लिए 14.65 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से डिमांड की गई थी। करीब दो करोड़ रुपये प्रदेश सरकार को देने हैं। केंद्रीय जनजातीय कल्याण विभाग ने अपने हिस्से की राशि जारी कर दी है। अब प्रदेश के वित्त विभाग से भी राज्य सरकार का शेयर जारी करने की अनुमति मांगी गई है। जनजातीय कल्याण निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही सभी पात्र शेष विद्यार्थियों के खातों में राशि भेज दी जाएगी। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने खातों को चालू हालत में रखें। अगर किसी के खाते की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो उसे शीघ्र पूरी कर लें।