नई दिल्ली : स्कूलों को खोलने पर 15 अक्टूबर के बाद फैसला कर सकेंगे राज्य, माता-पिता की मंजूरी जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर दीं। इसके तहत, स्कूलों, कोचिंग इंस्टीट्यूट पर राज्यों के ऊपर फैसला छोड़ दिया गया है। राज्य 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट को खोलना है या नहीं, वे खुद से निर्णय कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें बच्चों के माता-पिता की मंजूरी की आवश्यकता होगी।