लखीमपुरखीरी : 15 से खुलेंगे इंटर कॉलेज, तैयारियां शुरू 15 से खुलेंगे इंटर कॉलेज, तैयारियां शुरू लखीमपुर : जिले में 15 अक्टूबर से इंटर कॉलेज खोले जाने की खबर है। लंबे अरसे से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी तथा शिक्षकों को आस जगी है कि अब एक बार फिर कक्षाएं लगेंगी।
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले में इंटर कॉलेज खोले जाएंगे। हाई स्कूल से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाएं लगेंगी। विद्यार्थियों को शिक्षकों के साथ आमने-सामने बैठकर एक बार फिर प्रश्न-उत्तर करके समस्याओं का समाधान मिलेगा।
जिले में 49 सरकारी, 45 सहायता प्राप्त और 193 वित्तविहीन इंटर कॉलेज हैं। इस तरह कुल 287 इंटर कॉलेज हैं। पिछले सात महीने से यह सब बंद होने के कारण विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अखबारों में कॉलेज खुलने की खबर से विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक बार फिर निजी तौर पर तैयारी तो की है, लेकिन प्रधानाचार्यों का यह कहना है कि अभी उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है। जिला विद्यालय निरीक्षक हयात अली अंसारी का भी कहना है कि जब तक शासन से उन्हें कोई निर्देश नहीं प्राप्त हो जाता है, इस संबंध में कुछ भी कह नहीं सकते हैं।