महराजगंज। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाकर 192 शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।
31277 शिक्षक अभ्यर्थी के तहत जिले में 205 पदों के सापेक्ष नवनियुक्त 192 शिक्षकों में से प्रतीकात्मक रूप से धीरज शाही, पूजा गौतम, सुष्मिता पटेल, नीतू राय व विपिन यादव को एनआईसी में जबकि अवशेष 187 लोगों को कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप जलाकर व शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि शिक्षकों के जीवन का यह क्षण गौरवशाली है।
प्रदेश सरकार शिक्षा व शिक्षकों के हितों का ध्यान रख रही है। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि भाजपा शासन में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सभी अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें। संचालन अरविंद जायसवाल, पंकज मौर्या आदि ने किया।
इस दौरान सीडीओ पवन अग्रवाल, एसडीएम साई तेजा सीलम, बीएसए ओमप्रकाश यादव, बीईओ हेमवंत कुमार, ओपी तिवारी, तारकेश्वर पांडेय, एसएस पटेल, कामेश्वर कुमार, डीसी अनुपम कुमार, आरपी सिंह, पटल सहायक मनीष सिंह, कुलदीप चौधरी, संजय कुमार, विजय आजाद, टीएन गोपाल, बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, आशीष सिंह, मनोज वर्मा, मौसम, संध्या मिश्रा, सिंधु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से 132 पुरुषों, 54 महिलाओं व अवशेष विशेष श्रेणी के लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिले में नियुक्ति पत्र पाने वाले 192 शिक्षकों में से कुल 74 शिक्षामित्रों को भी सफलता मिली है।