यूपी कोविड नियमों के साथ 19 से खुलेंगे मदरसे, अभिभावकों की सहमति पर ही आएंगे बच्चे
प्रयागराज कार्यालय संवाददाता | उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज वक्फ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रदेशभर के मदरसों में सेकेन्ड्री, सीनियर सेकेंड्री कामिल एवं फाजिल की कक्षाओं में पठन पाठन कुछ शर्तों के साथ 19 अक्तूबर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। मंत्री ने कहा कि मदरसे दो पालियों में संचालित किए जाएं।पहली पाली में सेकेण्ड्री व फाजिल के विद्यार्थियों तथा दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी व कामिल के विद्यार्थियों को पठनपाठन के लिए बुलाया जाय। एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाए।शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जाए। छात्रों को उनके माता-पिता/अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरांत ही पठन-पाठन के लिए बुलाया जाए। किसी विद्यार्थी को मदरसा आने के लिए बाध्य न किया जाए। मंत्री ने बताया कि मदरसों में सेनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा मदरसे के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।विद्यार्थियों को 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।मदरसे में प्रवेश के समय तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न की जाए। मदरसे में यदि एक से अधिक प्रवेशद्वार है तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए।