प्रमुख संवाददाता--राज्य मुख्यालय राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज़ वक्फ मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश भर के मदरसों में सेकेन्ड्री, सीनियर सेकेंड्री कामिल एवं फ़ाज़िल की कक्षाओं में भौतिक रूप से पठन पाठन कुछ शर्तों के साथ 19 अक्तूबर से शुरू करने के आदेश दिए हैं। श्री नंदी ने कहा है कि मदरसों को दो पालियों में संचालित किया जाए।प्रथम पाली में सेकेण्ड्री व फ़ाज़िल के विद्यार्थियों तथा द्वितीय पाली में सीनियर सेकेंडरी व कामिल के विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए बुलाया जाए। यह भी कहा है कि एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाए। शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जाए।विद्यार्थियों को उनके माता-पिता-अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही पठन-पाठन के लिए बुलाया जाए। विद्यालय में उपस्थिति के लिए लचीला रुख अपनाया जाए और किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाए। मदरसों में सेनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...