महराजगंज : 205 पदों पर काउंसिलिंग आज से, तैयारी पूरी
- डायट पर कांउसिलिंग को लेकर बनाए गए तीन काउंटर,
- कोरोना से बचाव के तौर-तरीकों के साथ 31277 शिक्षक भर्ती के तहत होगी काउंसिलिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। 31277 सहायक अध्यापक पद पर शिक्षक भर्ती के तहत जिले के 205 पदों के सापेक्ष काउंसिलिंग बुधवार व बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगी। जिले में होने वाले काउंसिलिंग को लेकर कुल तीन काउंटर होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया है।
प्रदेश में होने वाले 31277 पद पर शिक्षक भर्ती के तहत जिले को 205 पद आवंटित हैं। शासन स्तर से शिक्षकों का नाम भी प्रेषित कर दिया गया है। ऐसे में जिले में तैनाती देने से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उनकी काउंसिलिंग बुधवार व बृहस्पतिवार को कराई जानी है। शिक्षकों को सुविधाजनक तरीके से काउंसिलिंग कराने को लेकर विभाग के जिम्मेदारों ने तीन काउंटर स्थापित किया है। नोडल अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों के देखरेख में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जिले में बुधवार व बृहस्पतिवार को होने वाले काउंसिलिंग को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना से बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए काउंसिलिंग कराई जाएगी।
काउंसिलिंग में इन अभिलेखों के साथ आएंगे अभ्यर्थी
205 पदों पर होने वाली काउंसिलिंग के लिए सूची में चयनित अभ्यर्थियों को सभी शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेख, उसकी दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के पदनाम से बैंक ड्राफ्ट देना होगा। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये व अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगाना होगा।
शपथपत्र भी करना होगा प्रस्तुत
जिले के 205 पदों पर काउंसिलिंग के समय सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 100 रुपये के शपथ पत्र पर वांछित विवरण देना होगा। यह भी लिखना होगा कि जिले में नियुक्ति होने के उपरांत वे अंतर जनपदीय स्थानांतरण की मांग नहीं करेगा।