प्रयागराज : 21 तक बोनस नहीं तो 22 को दो घंटे तक रेल का चक्काजाम
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | त्योहार पर बोनस के बजाए वेतन एडवांस लेने के रेलवे प्रशासन के प्रस्ताव पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ एनसीआरएमयू की वर्चुअल मीटिंग के बाद तय हुआ कि अगर 21 अक्टूबर तक बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो रेलवे कर्मचारी 22 अक्टूबर को दो घंटे तक रेल का चक्काजाम करेंगे।
मेंस यूनियन के जोनल महामंत्री आरडी यादव ने बताया कि 20 अक्टूबर को कर्मचारी बोनस दिवस मनाएंगे। 21 अक्टूबर तक रेलवे प्रशासन के जवाब का इंतजार किया जाएगा। अगर बोनस का ऐलान नहीं हुआ तो 22 को प्रदर्शन होगा। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन को रेल बचाओ, देश बचाओ आंदोलन के रूप में भी चलाया जाएगा।देशभर के सभी स्टेशनों पर समिति बनाई जाएगी। 15 दिन के भीतर समिति का गठन होगा।एआईआरएफ की घटक यूनियन के पदाधिकारी एवं उससे जुड़े रेलकर्मी पदयात्रा भी निकालेंगे। इसकी तारीख का ऐलान जल्द होगा। मीटिंग की अध्यक्षता एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष एन कन्हैया ने एवं संचालन एआईआरएफ महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने किया।