प्रयागराज : पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले की सूची 22 को जारी होगी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले की सूची 22 अक्तूबर को जारी होगी।सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी बीएसए को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित जनपदीय समिति 6 से 9 अक्तूबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त कर उनका निस्तारण करेगी। जनपदीय समिति के निर्णय के अनुसार रजिस्ट्रेशन पत्रों को सत्यापित करते हुए बीएसए 10 व 11 अक्तूबर को लॉक करेंगे।शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानान्तरण के लिए अंतिम रूप से आवेदन पत्र 12 से 17 अक्तूबर तक भरेंगे। इनके तबादले की सूची 22 अक्तूबर को जारी होगी। हालांकि अंतर जनपदीय तबादले की सूची 15 अक्तूबर को जारी की जाएगी।शासनादेश में उनका जिक्र न होने के कारण पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक परेशान थे।