महराजगंज : 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो रही
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं हो रही है। जिले में संचालित होने वाले राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हों या फिर इंटर कॉलेज हर जगह शिक्षकों का टोटा है। जिले के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा को महज 40 शिक्षकों के भरोसे बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले में माध्यमिक स्तर की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चार राजकीय इंटर कॉलेज, 22 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व दो राजकीय मॉडल स्कूल संचालित हैं। इन 28 विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं मगर मानक के अनुरूप शिक्षकों के न होने से विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है। यदि शासन द्वारा शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दो जाए तो न सिर्फ बच्चों को नियमित रूप से बेहतर शिक्षा मिलने लगेगी, बल्कि शैक्षिक वातावरण को भी विकसित किया जा सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने राजकीय विद्यालयों में तैनाती को लेकर प्रयास किया है। उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी।
278 के सापेक्ष तैनात हैं महज 40 शिक्षक
राजकीय विद्यालयों में वैसे तो शिक्षण कार्य के लिए कुल 278 शिक्षकों की आवश्यकता है मगर अभी तक महज 40 शिक्षक ही मौजूद हैं। प्रवक्ता पद पर 54 में से 11 शिक्षक हैं जबकि 43 पद रिक्त हैं, वहीं, सहायक अध्यापक के 224 पदों के सापेक्ष 29 की तैनाती है जबकि 195 पद रिक्त चल रहे हैं।