महराजगंज : जनपद के गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 29.10.2020 (गुरुवार) को अपरान्ह 2:30 बजे से यूट्यूब सेशन के आयोजन में जनपद के समस्त शिक्षक / शिक्षामित्र /अनुदेशक / शिक्षक संकुल / ए0आर0पी0 की प्रतिभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज के गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 29.10.2020 (गुरुवार) को अपरान्ह 2:30 बजे से यूट्यूब सेशन का आयोजन किया जा रहा है । उक्त यूट्यूब सेशन में जनपद के समस्त शिक्षक / शिक्षामित्र /अनुदेशक / शिक्षक संकुल / ए0 आर0 पी0 की प्रतिभागिता अनिवार्य है ।
यूट्यूब सेशन का एजेंडा निम्नवत है -
1 - जनपद को प्रेरक जनपद बनाने हेतु मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत प्रेरणा लक्ष्य ,प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका का अभिमुखीकरण ।
2 -मिशन प्रेरणा के सबसे महत्वपूर्ण मॉड्यूल ,आधारशिला ,ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह की समझ विकसित करना ।
3 -टाइम एंड मोशन का अभिमुखीकरण करना ।
4 -शिक्षकों में व्यावसायिक क्षमता संवर्धन।
अतः उक्त यूट्यूब सेशन में के जनपद के सभी शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक / शिक्षक संकुल सेशन के दौरान चैट बॉक्स में अपना नाम ,पद एवं विद्यालय का नाम लिखकर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे ।
यूट्यूब सेशन में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक ⬇️