गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों को मिले 30 नए एआरपी
गोरखपुर । जिले के परिषदीय विद्यालयों में पांच विषयों की पढ़ाई की गुणवत्ता को सुधारने के लिए आयोजित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। 30 शिक्षक उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को एआरपी की लिखित परीक्षा का आयोजन डॉयट परिसर में किया गया था। प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच एआरपी तैनात किए जाएंगे।
अब तक कुल 68 एआरपी का चयन बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर हुआ है। एआरपी हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के विशेषज्ञ के रूप मे तैनात होंगे। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि एआरपी परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। 30 नए एआरपी परिषदीय विद्यालयों को मिल गए हैं।