प्रयागराज : जिले में 31 अक्टूबर तक नहीं खोले जाएंगे स्कूल
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिलेभर के स्कूल 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम संगम सभागार में हुई बैठक में स्कूल पूरी तरह से बंद रखने पर सहमति बनी। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के मार्गदर्शन लेने के लिए भी स्कूल नहीं खुलेंगे। अनलॉक-5 की गाइडलाइन को लेकर हुई बैठक में प्रधानाचार्यों ने बताया कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है। सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने बताया कि उन्होंने 324 अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के संबंध फीडबैक लिया जिसमें महज 7 अभिभावकों ने अपनी सहमति दी है।
साफ है कि अभिभावक अभी बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। डीएम ने कहा कि 15 अक्तूबर तक वैसे ही केंद्र सरकार ने बंद रखने को कहा है। उसके बाद दशहरा की छुटि्टयां हो जाएंगी। इसलिए फिलहाल इस महीने स्कूल खोलने का कोई औचित्य नहीं है। अक्तूबर अंत में एक बार फिर प्रधानाचार्यों के साथ बैठक होगी जिसमें नवंबर में स्कूल खोलने पर चर्चा होगी। बैठक में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा और बीएसए संजय कुमार कुशवाहा समेत 70-80 प्रधानाचार्य मौजूद रहे।