प्रयागराज।यूपी बोर्ड ने प्रदेश सरकार की संस्तुति पर नौवीं-ग्यारहवीं में प्रवेश की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। बोर्ड ने प्रधानाचार्यों की ओर से चालान के जरिए शुल्क जमा करने के बाद छात्रों का बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन पंजीकरण 15 नवंबर तक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रधानाचार्यों की ओर से वेबसाइट पर अपलोड किए गए विवरण में संशोधन 20 नवंबर की मध्य रात्रि तक किया जा सकेगा।इस दौरान संशोधन किया जा सकेगा, कोई नया विवरण दर्ज नहीं कर सकते। प्रधानाचार्य 25 नवंबर तक पंजीकृत अभ्यर्थियों की नामावली की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर सकेंगे।कोविड.19 संक्रमण के चलते शैक्षिक सत्र 2020-21 में नौवीं एवं ग्यारहवीं में लगभग चार लाख पंजीकरण कम हुआ। इस बात को देखते हुए स्कूल प्रबंधन एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से नौवीं-ग्यारहवीं में प्रवेश एवं पंजीकरण की तिथि बढ़ाए जाने की मांग चल रही थी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...