गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण, 40 शिक्षकों, 19 शिक्षामित्रों और आठ अनुदेशकों का वेतन रोका
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। गोरखपुर नगर क्षेत्र समेत चार ब्लॉक के 141 विद्यालयों की जांच बुधवार को हुई। इसमें 40 शिक्षकों, 19 शिक्षामित्रों और आठ अनुदेशकों का वेतन रोक दिया गया है। 41 विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, कंपोजिट ग्रांट, खेलकूद सामग्री, लाइब्रेरी और रिकॉर्ड को लेकर उदासीनता मिली। देर शाम जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर 40 शिक्षकों, 19 शिक्षामित्रों और आठ अनुदेशकों समेत दो अनुचरों का एक से लेकर तीन दिन का वेतन रोक दिया गया है।औचक निरीक्षण को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों, परियोजना अधिकारी और कार्यालय लिपिकों की संयुक्त टीम बनाई गई है। निरीक्षण के तीसरे दिन टीम की ओर से कैंपियरगंज, जंगल कौड़िया, उरुवा, पिपरौली, खोराबार समेत नगरक्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जांच की गई।
बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति भी देखी जा रही है। संतोषजनक रिपोर्ट नहीं मिलने पर उन्हें चेतावनी दी जा रही है।
पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया छह से
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पारस्परिक अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू होने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में समय सारिणी घोषित की है। स्थानांतरण की अंतिम सूची का प्रकाशन 22 अक्तूबर को होगा। इस श्रेणी के तहत 48 शिक्षक आएंगे। इतने ही शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित होंगे।