फतेहपुर : 40 ने नहीं कराई काउंसलिंग 363 पुरुषों को गया था बुलाया
फतेहपुर : 69000 शिक्षकों की भर्ती की जारी प्रक्रिया शुरू है। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में काउंसलिंग प्रक्रिया हुई। जिसमें 40 अभ्यर्थियों ने हिस्सा नहीं लिया। गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इन्हीं के साथ छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से काउंसलिंग शुरू हो गई थी। शैक्षिक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन करने के साथ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा था। कुल 363 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 323 ही शामिल हुए 40 काउंसलिंग में नहीं आए। गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। बुधवार को कतिपय कारणों से काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बन पाए अभ्यर्थी गुरुवार को साक्षात्कार दे सकते हैं।
फतेहपुर : 323 अभ्यर्थियों की मास्साब बनने की प्रक्रिया पूरी, 40 ने नहीं कराई काउंसिलिंग।
फतेहपुर : करीब दो वर्षों से लटकी पड़ी 69 हजार शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों की बुधवार को पहले दिन की काउंसिलिंग हुई।शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया में पहले दिन 323 पुरुष अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कराई।
बीईओ मुख्यालय राकेश सचान के नेतृत्व में कोविड-19 की गाइड लाइनों के साथ सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए छह काउंटर बनाए गए। जिनकी जिम्मेदारी बीईओ, डीसी समेत डायट कर्मचारियों ने उठाई। पहले दिन 363 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 323 अभ्यर्थियों ने मास्साब बनने के लिए कांउसिलिंग में प्रतिभाग किया। प्रक्रिया के लिए सुबह से ही विद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई। विभाग की ओर से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए प्रवेश द्वार पर ही मुंह पर मॉस्क व सेनेटाइजर की जांच की गई। मुख्य द्वार पर ही हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था रही। साथ में पुलिस बल भी लगा रहा। काउंसलिंग के लिए जरुरी मूल अभिलेखों के साथ अभ्यर्थी उपस्थित हुए। खुले मैदान में अभ्यर्थियों ने बैठकर अपनी फसलों को दुरुस्त किया। गुरुवार को सभी महिला अभ्यर्थियों एवं पहले दिन छूटे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए बीएसए देवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गाइड लाइनों का पालन किए जाने के निर्देश दिए।
काउंसिलिंग : पहले दिन 363 पुरुष अभ्यर्थियों की होनी थी काउंसिलिंग, कोविड-19 की गाइड लाइनों के साथ कराई की प्रक्रिया