फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग की काउंसलिंग में 479 अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापक पद के लिए काउंसलिंग कराई, दो दिनी काउंसलिंग में कुल 29 अभ्यर्थी अभिलेख जमा करने नहीं आए
दो दिनी काउंसलिंग में कुल 29 अभ्यर्थी अभिलेख जमा करने नहीं आए। काउंसलिंग कराने वाले चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार को कलक्ट्रेट के गांधी मैदान में नियुक्तिपत्र बांटे जाएंगे।
प्रदेश में चल रही 31277 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में जिले को 508 अभ्यर्थियों की सूची काउंसलिंग के लिए मिली थी।
दो दिनी काउंसलिंग के पहले दिन 363 अभ्यर्थी बुलाए गए थे, जिनमें 323 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। अंतिम दिन गुरुवार को पहले दिन के छूटे अभ्यर्थी मिलाकर कुल 185 अभ्यर्थी बुलाए गए थे।
इस तरह से दोनों दिन की काउंसलिंग में कुल 479 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। दोनों दिन की काउंसलिंग में 363 पुरुषों में 340 ने काउंसलिंग कराई थी और 23 गैरहाजिर थे। इसी तरह से दोनों दिन की काउंसलिंग में कुल 145 महिला अभ्यर्थियों में 139 ने काउंसिंल कराई और छह महिला अभ्यर्थी गैरहाजिर थीं।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिनी काउंसलिंग पूरी हो गई है। चयनित सभी अभ्यर्थी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र लेने उपस्थित हों।
यह सभी शिक्षक फिलहाल बीएसए कार्यालय में संबद्ध रहेंगे। शासन के दूसरा आदेश आने के बाद स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी।