हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए सत्र में हॉस्टलों की 50 फीसदी शुल्क में छूट दिए जाने की मांग उठने लगी है। सोमवार को छात्रों ने कुलपति प्रो. आरआर तिवारी एवं डीएसडब्ल्यू प्रो. केपी सिंह को पत्र देकर छह माह का ही हॉस्टल फीस लिए जाने की मांग की है।छात्रों की मांग पात्र के अनुसार कोरोना महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की सुविधाओं को तय समय सारणी के इतर विलंब रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। जुलाई से अप्रैल तक के लिए हॉस्टल आवंटन किए जाते हैं। शरद शंकर मिश्र ने कहा कि इस शैक्षणिक में दिसंबर से अप्रैल तक के लिए हॉस्टल आवंटित करने की तैयारी है। इसलिए नए सत्र में हॉस्टल की 50 फीसदी शुल्क में छूट प्रदान किया जाए। ज्ञात हो कि इविवि प्रशासन ने कोरोना के चलते मई एवं जून का हॉस्टल शुल्क न लेने का निर्णय पूर्व में ले चुका है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...