प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों को हिन्दी के 57 प्रवक्ता मिले
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | राजकीय महाविद्यालयों में हिन्दी के 57 प्रवक्ता पदों पर साक्षात्कार के बाद लोक सेवा आयोग की ओर से श्रेष्ठ अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची जारी कर दी गई है।57 पदों में से 32 पद अनारक्षित, 14 अन्य पिछड़ा वर्ग, 10 अनुसूचित जाति एवं 1 पद बीपीपी वर्ग से था। सीधी भर्ती के अन्तर्गत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 6, 7 व 8 अक्तूबर को साक्षात्कार किया गया।हिन्दी प्रवक्ता पदों में चयनित सूची में मनीष कुमार मिश्र, श्रीश कुमार उपाध्याय, अमित कुमार दूबे, अजीत कुमार दूबे, गौरव पाण्डेय, शिखा तिवारी, प्रतिमा सिंह, अर्चना, प्रशांत द्विवेदी, अंजली पटेल, सरिता दूबे, आयुषी राय, अवनीश पाण्डेय, देवेन्द्र शर्मा, माधवम सिंह, सुमित कुमार, सरिता, आनन्द कुमार, शालिनी सिंह, जगन्नाथ प्रसाद दूबे, निशांत मिश्रा, सुशील कुमार तिवारी, योगेन्द्र नाथ मिश्र, मोनिका देवी, श्याम बाबू, शालिनी चौधरी, बीरज पाण्डेय, राम सजीवन भास्कर, आशीष मिश्र, चण्डी प्रसाद पाण्डेय, धीरज कुमार पाण्डेय का नाम शामिल है। इसके साथ ही आगे के क्रम में बीन यादव, सुजीत कुमार सिंह, दिनेश कुमार, शीतला प्रसाद सिंह, राकेश कुमार यादव, पवन कुमार शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, विजय बहादुर ज्योति यादव, जितेन्द्र यादव, अंकिता कनौजिया, चन्दन कुमार, प्रियंका गौड़, अखिलेश कुमार यादव, संजय कुमार, रूपेन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश कुमार यादव, नरेन्द्र देव चौधरी, बृजेश कुमार पाल, प्रतिभा यादव, प्रेमचन्द, संजू कुमार, सुधीर कुमार एवं आलोक कुमार तिवारी का नाम हिन्दी प्रवक्ता पद के लिए जारी सूची में शामिल है।