प्रयागराज : 69000 भर्ती में अनियमितता के खिलाफ दूसरे दिन भूख हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में त्रुटि संशोधन का अवसर देने और आरक्षण को सही तरीके से लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में शनिवार को दूसरे दिन अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल जारी रही।अमर बहादुर गौतम के नेतृत्व में शुक्रवार को 69 घंटे की भूख हड़ताल शुरू हुई थी जिसमें प्रदेश के लगभग सभी जिलों से अभ्यर्थी शामिल हैं। 69000 शिक्षक भर्ती में कुल 67867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन हुआ था। जिसमें से सुप्रीम कोर्ट ने 37,399 पद को 24 जुलाई को सुरक्षित कर दिया था। सरकार ने 31277 पदों की भर्ती के लिए 14 से 15 अक्टूबर तक काउंसलिंग और 16 को नियुक्ति वितरित किया। अमर बहादुर गौतम का कहना है कि जो बची हुई 37399 सीटें हैं उनको भी 31277 के साथ ही भरा जाए। भूख हड़ताल में आशुतोष श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, तुषार, मन्नालाल, सुनील कुमार, शिव शंकर जौनपुर, सुनील उन्नाव, नरेंद्र यादव कौशांबी, अरुणेश शर्मा लखीमपुर खीरी आदि रहे।