प्रयागराज : आदेश कक्षा 9 से 12 तक के लिए 19 से खुलेंगे स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज |
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 19 अक्तूबर से खोलने का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्कूल दो पालियों में संचालित किए जाएंगे। प्रथम पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के लिए बुलाया जाएगा। एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक बच्चों को ही बुलाया जाएगा।
स्कूल खोले जाने से पूर्व पूरी तरह से सेनिटाइजेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के बाद दोहराई जाएगी। सेनिटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनर, फर्स्ट एड की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी। यदि किसी विद्यार्थी या स्टाफ को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हों तो प्राथमिक उपचार करते हुए घर भेज दिया जाएगा। बच्चों को हैंडवाश और सेनिटाइज कराने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश एवं छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना होगा।