लखनऊ : सिविल सेवा परीक्षा 91 केन्द्रों पर आज
लखनऊ प्रमुख संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को 91 केन्द्रों पर होगी। जिले में 43 हजार 961 अभ्यर्थी इस बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से पांच आईएएस अधिकारी और 31 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। 10 फीसदी अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की भी तैनाती की गई है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोविड दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई जाए। डीएम ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। दो पालियों में होगी परीक्षारविवार को प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद लखनऊ में 43 हजार 961 (43961) परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है। डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया की परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें। साथ ही निर्देश दिया कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक केंद्र में कोविड हेल्पडेस्क बनाई जाए। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र में 200 अतिरिक्त मास्क रखने के निर्देश हैं जिससे जो परीक्षार्थी बिना मास्क के आए उसको भुगतान कर मास्क लेने की सुविधा मिले। बिना मास्क परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।