महराजगंज : बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने किया प्रदर्शन
प्रशिक्षु हित में कदम उठाने को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा गया ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। बीटीसी डीएलएड संयुक्त मोर्चा संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की प्रोन्नति में प्रशिक्षुओं के साथ भेदभाव न किए जाने की मांग करते हुए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डीएलएड 2018 बैच के समस्त प्रशिक्षुओं के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा मार्च 2020 में संपन्न कराई जानी थी। उसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई, जबकि हम सभी के प्रशिक्षण का दो वर्ष पूरा हो गया। परीक्षा होने में पहले भी देरी हो चुकी है।
विश्वविद्यालयों ने स्नातक व परास्नातक के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना किसी भेदभाव के अगली कक्षा में प्रोन्नति प्रदान की है। प्रशिक्षुओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बैक पेपर से जुड़ी परीक्षा पहले कराई जाए, इसके उपरांत उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं प्रोन्नत कर उनके चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी कराई जाए। इस दौरान अंकिता मिश्रा, शशिकला भारती, किरन यादव, शशिकला पाठक, सुमन प्रजापति, अंबालिका गौंड़, सरिता यादव, अभिषेक सिंह, शुभम मिश्रा, शिवब्रत गुप्ता, रवि प्रताप, मनीष मद्धेशिया, अमरजीत विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।