आगरा : छह साल बाद भी पास होने का मौका देगा सीबीएसई
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने छात्रों को परीक्षा पास करने का मौका दिया है। सीबीएसई ने 2015 से 2020 तक की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को 2021 की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। छात्र इसके लिए प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं प्राइवेट विद्यार्थी के लिए परीक्षा फॉर्म की तिथि जारी कर दी है।सीबीएसई की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि जो छात्र 2015 की बोर्ड परीक्षा में असफल हुए थे, तो वह वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल हो सकते हैं। ऐसे छात्र प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। प्राइवेट छात्र के रूप में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 11 नवंबर तक का समय दिया गया। इसके लिए छात्रों को 1500 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं, लेट फीस के साथ 21 नवंबर तक छात्र फॉर्म भर सकेंगे। साथ ही बोर्ड ने दसवीं के छात्र जो 2020 की परीक्षा में स्टैंडर्ड मैथ में फेल हो गए थे। वह बेसिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बोर्ड ने मैथेमेटिक्स स्टैंडर्ड के परीक्षार्थी को स्टैंडर्ड और बेसिक दोनों में शामिल होने का मौका दिया है। सीबीएसई ने पहली बार छह साल तक के फेल छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।