फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 31277 भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 174 चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र शुक्रवार को कलक्ट्रेट में दिया जाएगा। प्रथम पांच चयनित अध्यापकों को जिले के प्रभारी मंत्री नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसके बाद जन प्रतिनिधियों व अफसरों से नियुक्ति पत्र बंटवाए जाएंगे।
विज्ञापन
31277 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अध्यापकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसका शुभारंभ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पांच चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर करेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर जिले के प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दिए जाएंगे। जिले में 177 पदों के लिए अभ्यर्थियों की बुधवार व गुरुवार को काउंसलिंग हुई। इसमें 174 ने काउंसलिंग कराई। इनमें पांच चयनित सहायक अध्यापकों को जिले के प्रभारी मंत्री (सहकारिता मंत्री) मुकुट बिहारी वर्मा नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधि और अफसर नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके लिए जिला प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम आ गया है। वह 12:30 बजे निरीक्षण भवन पीडब्लूडी फतेहगढ़ आएंगे और इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि 174 चयनित सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को एक बजे कलक्ट्रेट में नियुक्ति पत्र जिला प्रभारी मंत्री के माध्यम से पांच शिक्षकों को दिलाने के बाद सभी को बांटे जाएंगे।
नियुक्ति पत्र में जिला होगा अंकित, स्कूल नहीं होगा आवंटित
फर्रुखाबाद। चयनित सहायक अध्यापकों को दिए जाने वाले नियुक्ति पत्र में जिला अंकित होगा। स्कूल कौन सा होगा और किस विकास खंड का होगा, यह फैसला अब शासन स्तर से बाद में किया जाएगा। शासन स्कूल आवंटन भी अपने स्तर से करने की तैयारी में है। इसके लिए यू-डायस का डाटा एवं मानव संपदा पोर्टल पर मौजूदा डाटा की मदद ली जाएगी। शिक्षकों को स्कूल चयन का विकल्प भी शासन स्तर से देने की तैयारी चल रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है। बीएसए लालजी यादव ने बताया इस संबंध में आदेश नहीं आया है। जानकारी मिली है कि नियुक्ति पत्र में अभी जिला अंकित होगा। स्कूल का आवंटन संबंधी शासन स्तर पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।