महराजगंज : शिक्षकों की समस्यायों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा सदर के अध्यक्ष बीएन सिंह मंत्री अखिलेश पाठक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक सौघ के अध्यक्ष टीएन गोपाल के सम्मिलित अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक कर सीईओ सदर को निस्तारण हेतु सौंपा पत्रक
शिक्षकों की समस्यायों से सम्बन्धित एक पत्रक दिया जिसमे निम्नलिखित समस्यायों के समाधान की मांग की गई.......
1.मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के वेतन सम्बन्धी प्रविष्टियां अपूर्ण हैं ऐसे में पूर्ण होने का प्रमाणपत्र दिया जाना उचित नहीं है ।
2. नवीन नामांकन वाले छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग बी आर सी के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा ही कराया जाए ।
3.बी आर सी पर शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं का संकलन सही ढ़ंग से न होने के कारण एक ही सूचना बार बार मांगी जाती है जिससे शिक्षकों को परेशानी होती है ।
4. वेतन प्रपत्र प्रत्येक माह में 25 तारीख को वित्त एवम् लेखाधिकारी कार्यालय को भेजें जिससे वेतन में अनावश्यक विलम्ब न हो ।
5.मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन करने पर अधिकांश शिक्षकों का लीव बैलेंस शून्य दिखा रहा है जिसको सही कराएं ।
6.बी आर सी से स्कूल तक पुस्तक पहुंचाने वाले ठेकेदार द्वारा पुस्तक पहुंचाने में लापरवाही की गई है ।
7.कई विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में ड्रेस और कंपोजिट मद की धनराशि नहीं भेजी गई है
उपरोक्त समस्यायों के अविलंब समाधान हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा आश्वासन दिया गया ।इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री अखिलेश पाठक,नंदकिशोर यादव,पंकज मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।