लखनऊ : खत्म हुआ लम्बा इंतजार, मिला नियुक्ति पत्र-डा सतीश द्विवेदी
विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय आखिरकार लम्बा इंतजार खत्म हुआ और आज हम 31277 नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। हम न केवल रोजगार दे रहे हैं बल्कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में भी काफी आगे निकल चुके हैं। ये विचार बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों की तस्वीर बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती दिसम्बर 2018 से शुरू हुई। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से रिक्त पदों को भरना प्राथमिकता पर रहा है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देना व रोजगार से जोड़ना प्राथमिकता पर रहा है। सरकार ने प्रदेश में 3 लाख से अधिक नौकरियां दी हैं, जिसमें प्राइमरी स्कूलों में 55 हजार शिक्षकों की नियुक्ति कर चुके हैं। इसके बाद 69 हजार सहायक अध्यापकों की प्रक्रिया विचाराधीन थी जिसमें से 31277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधि नियुक्त पत्र दे रहे हैं। 2017 के बाद बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। डा. द्विवेदी ने कहा कि पहले गांव में सबसे दयनीय हालत सरकारी स्कूलों की होती थी लेकिन अब सबसे चमचमाती बिल्डिंग सरकारी स्कूलों की है। बच्चे निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं। हमारी सरकार ने जूता-मोजा व स्वेटर भी दे रहे हैं। यूनिफार्म की संख्या भी एक से बढ़ाकर दो की। मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक ऑपरेशन कायाकल्प हमने चलाया। जून 2018 से अब तक 1.60 लाख स्कूलों में कार्यक्रम चल रहा है। बच्चों की फर्जी संख्या पर लगाम लगाने के लिए आधार नामांकन कर रहे हैं।