लखनऊ : जनवरी में अलग से कराई जाएंगी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं
प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराए जाने के बाद परीक्षाफल घोषित करते हुए जनवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में अलग से चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। यह जानकारी परिषद के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भी हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। इससे पहले धरना दे रहे प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के दौरान विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया था कि तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल शीघ्र ही घोषित कर जनवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में इन प्रशिक्षुओं की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी करा ली जाएगी। बावजूद इसके प्रतिनिधिमंडल प्रस्ताव पर असहमति जताते हुए अपनी इस मांग पर अड़ा रहा कि या तो तृतीय सेमेस्टर में कक्षोन्नति प्रदान की जाए या कक्षोन्नत प्राप्त प्रशिक्षुओं की चतुर्थ सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर उनके साथ ही परीक्षा कराई जाए। विभाग का मानना है कि ऐसा किया जाना चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले ऐसे प्रशिक्षुओं के हितों के विपरीत होगा, जो नियमित रूप से उत्तीर्ण होने के कारण कक्षोन्नति पाकर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अर्ह हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण वर्ष 2017 व 2018 के अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं द्वारा कक्षोन्नति प्रदान किए गए प्रशिक्षुओं से समानता की मांग किया जाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।