प्रयागराज : सीबीआई ने खंगाले पीसीएस परीक्षाओं के दस्तावेज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की जांच कर रही सीबीआई अपनी जांच का दायरा तेजी से बढ़ाने लगी है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को भी कैंप कार्यालय में पीसीएस 2015 समेत पीसीएस 2013 और पीसीएस 2014 की परीक्षाओं एवं एपीएस 2010 से जुड़े आयोग के कुछ लोगों को तलब किया और उनसे पूछताछ की। साथ ही सीबीआई ने आयोग में भी कुछ दस्तावेज खंगाले।सूत्रों का कहना है कि सीबीआई को पीसीएस 2013 और पीसीएस 2014 की परीक्षाओं से संबंधित कई शिकायतें मिली हैं। वहीं एपीएस 2010 की तेजी से चल रही जांच में रोज नई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए सीबीआई ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा लिया है।सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम के कुछ सदस्य बुधवार को आयोग भी गए थे और उन्होंने कुछ दस्तावेज भी खंगाले। यह दस्तावेज एपीएस 2010 एवं उससे पहले आयोजित हुईं कुछ परीक्षाओं से संबंधित हैं। सीबीआई ने इन परीक्षाओं में चयनित हुए कुछ अभ्यर्थियों से भी पूछताछ की है। सीबीआई की ओर से अचानक तेज हुई जांच को लेकर हड़कंप की स्थिति है। प्रतियोगी छात्रों को उम्मीद है कि इस बार सीबीआई कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है।