महराजगंज : चन्द्रभान प्रसाद एवं दयानन्द त्रिपाठी को गांधी जयंती के अवसर पर महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान सोनभद्र ने सहभागिता सम्मान प्रमाण-पत्र से नवाजा।
महराजगंज । गांधी जयंती के अवसर पर महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान सोनभद्र द्वारा आयोजित दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को "गांधी विचार दर्शन सत्य अहिंसा एवं स्वच्छता की प्रासंगिकता" विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार में सम्मिलित हुए । इसके लिए उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के शिक्षक साहित्यकार दयानन्द त्रिपाठी एवं चन्द्रभान प्रसाद को सहभागिता प्रमाण-पत्र देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान सोनभद्र उत्तर प्रदेश एवं संयोजक डॉ बृजेश महादेव द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार ने बताया कि 02 अक्टूबर 2020 को हुए ऑनलाइन ई-संगोष्ठी पर मंच से देशभर के तमाम कलमकार जुड़े और अपने विचारों को भी रखा । 02 अक्टूबर को चलने वाले "गांधी विचार दर्शन सत्य अहिंसा एवं स्वच्छता की प्रासंगिकता" विषय पर के लिए चयनित कलमकारों को सम्मानित किया गया। इस राष्ट्रीय वबिनार के मुख्य वक्ता के रूप सर्वप्रथम गोरखनाथ पटेल जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, डॉ अमृता पाउल विद्यासागर विश्वविद्यालय वेस्ट बंगाल, डॉ रचना तिवारी राष्ट्रीय कवियत्री सोनभद्र , डॉ रामबरन पटेल भूगोल विभागाध्यक्ष डीडीयू विश्वविद्यालय गोरखपुर, डॉ स्वाहिदुल इस्लाम एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई, डॉ बीएन दूबे अस्सिटेंट प्रोफेसर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं संयोजक डॉ बृजेश महादेव जी के देखरेख एवं संचालन में सम्पन्न हुआ।