आजमगढ़ : प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीष कुमार ने शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां मिलीं, जिस पर प्रधानाध्यपक पावित्री देवी और सहायक अध्यापक पुष्पलता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।बीएसए ने निरीक्षण पाया कि रैंप का निर्माण नहीं कराया गया था। नामांकन मात्र 47 हुए हैं, क्योंकि इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। सहायक अध्यापक पुष्पलता निरीक्षण के दौरान उपस्थित हुईं। उपस्थिति रजिस्टर पर पूर्व से अंकित होने से स्पष्ट हुआ कि उस दिन हस्ताक्षर बनाकर चली गईं। साफ-सफाई बहुत ही खराब रही। ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत गौरी नरायनपुर के कायाकल्प योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों की सराहना की।