गोरखपुर : सीबीएसई बच्चों और अभिभावक के हस्ताक्षर के बिना भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
गोरखपुर। बच्चों और अभिभावकों के हस्ताक्षर के बिना ही इस बार सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा के फार्म स्कूल भरेंगे। अब तक फॉर्म पर बच्चों और उनके अभिभावकों का हस्ताक्षर अनिवार्य होता था, लेकिन इस बार कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड ने यह बड़ा बदलाव किया है।
स्कूल एसोसिएशन ऑफ गोरखपुर के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि परीक्षा फॉर्म पर बच्चे या उनके अभिभावक का हस्ताक्षर नहीं लिया जाएगा। स्कूल अपने स्तर से जांच कर बोर्ड को छात्रों का रिकार्ड भेजेंगे। अगर इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो इसके लिए स्कूल जवाबदेह होंगे। स्कूल के प्राचार्य भी डिजिटल हस्ताक्षर ही करेंगे। इस बार हार्ड कॉपी भेजने पर भी रोक लगाई गई है। अब तक ऑनलाइन रिकार्ड भेजने के साथ ही स्कूल हार्ड कॉपी भी बोर्ड को भेजते थे। इस प्रक्रिया को भी खत्म कर दिया गया है। बताया कि इस संबंध में सभी स्कूल प्राचार्य को निर्देश दिया गया है। इसी गाइडलाइन के तहत स्कूल बच्चों के फॉर्म भरवाएंगे।
- कल है फार्म भरने की आखिरी तारीख
10वीं और 12वीं के स्कूल फार्म भरने की आखिरी तिथि बोर्ड ने 15 अक्तूबर निर्धारित की है। उसके बाद लेट फीस के साथ एक सप्ताह तक आवेदन किया जा सकेगा। वहीं 9वीं और 11वीं के स्कूल फार्म चार नवंबर तक भरे जा सकेंगे। लेट फीस के साथ यहां भी एक सप्ताह बाद तक आवेदन किया जा सकेगा।