महराजगंज : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृ भाषा व क्षेत्रीय भाषा अनिवार्य हो
महराजगंज: जवाहरलाल नेहरु स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. बलराम भट्ट ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृ भाषा एवं क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र ने कहा कि इस संगोष्ठी के माध्यम से अहम सुझाव एवं उपयोगी जानकारी निकल कर सामने आएगी, जिससे शिक्षा नीति को और कारगर बनाया जा सकता है।