प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों को शुक्रवार को 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के तहत 31277 चयनित शिक्षक मिल जाएंगे। दो दिन 14 एवं 15 अक्तूबर को हुई काउंसलिंग में प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लेकर अपनी सीटें सुरक्षित कर लीं। इन अभ्यर्थियों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर अभियान की शुरुआत करेंगे।एक ओर सरकार नियुक्ति पत्र देने की तैयारी में जुटी है, वहीं दूसरी ओर अधिक मेरिट के बाद भी चयन सूची में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को दिनभर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करते रहे कि भर्ती पर क्या आदेश आया। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों का कहना था कि पूरी भर्ती के दौरान सचिव अपने कार्यालय में नहीं मिले। यहां बता दें कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 37339 शिक्षा मित्रों को छोड़कर 31661 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी। आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 31277 पदों को ही भर्ती में शामिल किया गया है। 384 पदों पर बाद में भर्ती होगी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...