लखनऊ : बच्चों के खेल के सामान खरीदने में अनियमितता पर शिक्षिका सस्पेंड, बच्चों के खेल सामग्री और ड्रेस खरीदने में गड़बड़ी का आरोप
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर चिनहट की सहायक शिक्षिका अनीता वैश्य को सस्पेंड कर दिया है। शिक्षिका पर बच्चों के खेल के सामान खरीदने में गड़बड़ी करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं।मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने पिछले महीने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर चिनहट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में उन्हें विद्यालय में तमाम खामियां मिली थी। जिसके चलते उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुग्गौर की तत्कालीन इंचार्ज अध्यापिका अनीता वैश्य को निलंबित करने की संस्तुति की थी। एडी बेसिक को निरीक्षण में पता चला कि बच्चों के खेल के सामान खरीदने के लिए विभाग ने जो 10000 रुपए दिए थे उसमें से शिक्षिका ने केवल 5500 रुपए की ही सामग्री खरीदी। बिना रसीद के भुगतान कर दिया। भुगतान भी नगद किया गया। बिना किसी कारण के विद्यालय से भी गायब रही।2018-19 की उपस्थिति पंजिका भी विद्यालय में नहीं मिली। एसएमसी पंजिका भी गायब थी। ड्रेस खरीदने के लिए 45000 कैश बुक में दिखाया गया। इससे यह ज्ञात नहीं हो पाया कि धनराशि का भुगतान नगद आहरण कर किया गया अथवा चेक के माध्यम से। भुगतान की रसीद भी नहीं मिली। बीएसए ने बताया मामले की जांच बख्शी का तालाब के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। उन्हें 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देना है।