गोण्डा : फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त, ऐसे खुली पोल
फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश
गोंडा, जेएनएन। बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षक भर्ती में दूसरे का अभिलेख लगाकर सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने के मामले का राजफाश हुआ है।जांच के बाद बीएसए ने आठ अध्यापकों की सेवा समाप्त कर दी है। बीईओ को संबंधित पर रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। इसमें पांच ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। उनको भी बर्खास्त कर दिया गया है।बीएसए डाॅ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद ने देवेंद्र प्रताप सिंह उनके यहां प्राथमिक विद्यालय कल्हारी में तैनात हैं।मानव संपदा पोर्टल पर ई सर्विस बुक के संशोधन के दौरान पता चला कि जिले के प्राइमरी स्कूल त्रिभुवन नगर ग्रंट में इसी नाम का शिक्षक कार्यरत है। इसको लेकर संबंधित शिक्षक को नोटिस भेजा गया लेकिन, वह पक्ष प्रस्तुत करने नहीं आया। इसी तरह बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय उत्तरी में कार्यरत शिक्षक कविराज विमल का अभिलेख संदिग्ध मिला। वह लंबे समय से अनुपस्थित भी है। नोटिस भेजा गया था लेकिन, वह उपस्थित नहीं हुआ।हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय सेल्हरी के सहायक अध्यापक अमित कुमार व मुरावन पुरवा के अनिल कुमार, छपिया के प्राथमिक विद्यालय सिकरी तप्पाकोट के विनोद यादव, नवाबगंज के प्राइमरी स्कूल कोल्हनपुर विशेन की शिक्षक नेहा गर्ग, वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामत पुर के नरेंद्र सिंह व प्राथमिक विद्यालय कोमर की पूजा गुप्ता लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इनको नोटिस भेजकर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था लेकिन, अभिलेख लेकर नहीं आए। ऐसे में सभी आठ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।