प्रयागराज : पीसीएस प्री में पूछे गए लॉकडाउन और कोविड पर प्रश्न
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | पीसीएस 2020 की प्री परीक्षा में भी कोविड-19 पर कई सवाल पूछे गये। सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में सवाल नम्बर 10 में अभ्यर्थियों से पूछा गया कि 27 जुलाई 2020 को भारत के प्रधानमंत्री ने किस स्थान पर कोविड-19 परीक्षण के लिए तीन नई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद उच्च श्रेणी परीक्षण प्रयोगशालाओं का वस्तुत: उद्घाटन किया। इसके साथ विकल्प दिये गये थे।जिसमें पहला विकल्प नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, दूसरा विकल्प कोलकाता, नोएडा, मुम्बई तीसरा विकल्प नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और चौथे विकल्प के रूप में चेन्नई, दिल्ली, मुम्बई का नाम दिया गया था। इसके साथ ही सवाल नम्बर 79 में लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार के द्वारा प्रयुक्त असाधारण शक्तियों को विधिक आधार किन कानून से प्राप्त हुआ भी पूछा गया। जिसके विकल्प में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2017 शत्रु सम्पत्ति या एनिमी एक्ट 1968, एपिडमिक डिजीजे एक्ट 1897 एवं मेंटल हेल्थ एक्ट के विकल्प में से अभ्यर्थियों को चुनाव करना था। इसके साथ ही एक सवाल संख्या 149 में अभ्यर्थियों से पूछा गया कि भारत क निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोविड-19 अवधि में पहली बार ई-लोक अदालत प्रारंभ हुई। विकल्प के रूप में अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार राज्य के नाम मिले थे।