जौनपुर : यूपी डेंगू से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मौत, लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा
कोरोना का कहर कम होने से पहले ही डेंगू ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। जौनपुर शहर के परमानतपुर मोहल्ला निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की शुक्रवार को मौत हो गई। उसमें डेंगू के लक्षण थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सीएमओ के मुताबिक वह जानकारी करा रहे हैं।
विज्ञापन
शहर के परमानतपुर निवासी प्रवीन कुमार सोनकर (26) मड़ियाहूं तहसील के कुठुली बस्ती ग्रामसभा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। बुखार होने पर प्रवीन का इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें 22 अक्तूबर को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहां डॉक्टरों ने डेंगू बताते हुए उपचार शुरू किया। उनका प्लेटलेट्स तेजी से घट रहा था। प्रवीन के पिता साहब लाल ने बताया कि प्रवीन का प्लेटलेट्स सात हजार हो गया था। डॉक्टरों ने डेंगू बताया था। प्रवीन की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
सीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। मौके पर स्वास्थ्य टीम भेजकर इस बारे में जानकारी ली जाएगी। जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही बता सकेंगे कि शिक्षक को डेंगू था या नहीं। वैसे डेंगू को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। दवाओं के छिड़काव के साथ ही लोगों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।