लखनऊ : हर स्कूल में बनेगी विशाखा समिति -मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं में जागरूकता के साथ बालकों को भी अनैतिक कामों के दुष्परिणामों से परिचित कराया जाएगा
विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में ‘विशाखा समिति का गठन किया जाएगा। बालिकाओं को आत्मरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे मिशन शक्ति के तहत बालकों को भी अनैतिक काम के दुष्परिणामों से परिचित करवाया जाए और उनमें अच्छे संस्कार डाले जाएं।माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 19 अक्तूबर से स्कूल खाले जाने हैं। इससे पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।उन्होंने डीआईओएस को टीम गठित कर सभी स्कूलों के निरीक्षण के आदेश दिए और कहा कि बच्चों का भविष्य व स्वास्थ्य दोनों महत्वपूर्ण हैं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। स्कूलों में थर्मल स्कैनर, हैण्डवॉश और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदय भानु त्रिपाठी, कुंवर राघवेन्द्र सिंह, जय शंकर दुबे, निदेशक विनय कुमार पाण्डेय समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।