महराजगंज : इंस्पायर पंजीकरण में महराजगंज गोरखपुर-बस्ती मंडल में टाप पर
- 489 विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण
जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त करने का मौका
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। इंस्पायर अवार्ड के पंजीकरण में महराजगंज जिले ने गोरखपुर-महराजगंज जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार तक जिले के 489 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर आइडिया रखने वाले बाल वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने को लेकर शासन द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना संचालित है। मंशा है कि योजना के तहत कक्षा छह से 10 तक के जिज्ञासु व नए प्रयोग करने के इच्छुक विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ते हुए उन्हें बढ़ावा दिया जाए तथा प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें पुरस्कृत कर उनके मनोबल को बढ़ाया जाए। अभी तक पंजीकरण के मामले में महराजगंज जिले ने गोरखपुर व बस्ती मंडल के सभी जिलों को पीछे छोड़ा है। मंगलवार को दोपहर तक महराजगंज जिले में 489, बस्ती जिले में 134, गोरखपुर जिले में 109, देवरिया जिले में 57, संत कबीर नगर जिले में 10 पंजीकरण हुए हैं। कुशीनगर व सिद्धार्थनगर जिले में पंजीकरण की स्थिति शून्य है। डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मंडलों में टाप पर आना जिले के लिए सुखद है।
जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक यह मिलेगा पुरस्कार
योजना के प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 10000, राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 40000 तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को 80000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की व्यवस्था है। यही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर टाप 1000 में शामिल होने वाले विद्यार्थी को जहां राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाता है, वहीं टाप 60 में शामिल विद्यार्थियों को जापान भेजे जाने की भी सुविधा दी जाएगी।