गोरखपुर : कोरोना काल में घर बैठे होगी बोर्ड परीक्षा की तैयारी, सीबीएसई ने जारी की ये खास सामग्री
बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जारी की परीक्षा तैयारी सामग्री, ऑनलाइन उठा सकेंगे लाभ
विशेषज्ञों के साथ टॉपर विद्यार्थियों की सलाह से तैयार की गई अध्ययन सामग्री
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। कोरोना काल में घर बैठे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा-2021 की तैयारी कराने के लक्ष्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों के लिए परीक्षा तैयारी सामग्री (एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट) जारी किया है। ये सामग्री नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) ने बनाया है। कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं। ऐसे में घर में रहकर छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में इस सामग्री से मदद मिलेगी। बोर्ड का आदेश गोरखपुर जिले में संचालित 117 स्कूलों में पहुंच गया है।बोर्ड ने पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में 25 फीसदी की कटौती की है। अहम विषयों को पाठ्यक्रम से नहीं हटाया गया है।मगर 75 फीसदी पाठ्यक्रम में सवालों का स्वरूप क्या होगा, इसकी जानकारी अभी शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी नहीं है। ऐसे में बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए (ndl.iitkgp.ac.in) पर अध्ययन की पूरी सामग्री अपलोड की है। सभी स्कूलों को अपने माध्यम से छात्रों को यह मुहैया करवाना है। अध्ययन सामग्री में प्रश्न और उसके उत्तर के अलावा अलग-अलग शैक्षणिक संस्थान के प्रोफेसर आदि का वीडियो लेक्चर भी अपलोड किया गया है। इसमें दीक्षा पोर्टल के शिक्षकों की मदद ली गई है। उन सारे बिंदुओं को केंद्र में रखा गया है जो परीक्षा की तैयारी में शिक्षक द्वारा किया जाता था। बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर इसमें सवाल और उसका जवाब अध्यायवार बनाया गया है। इसमें सभी गाइडलाइन दी गई है जो 2021 की बोर्ड परीक्षा में पूछा जाएगा।
*ये होंगे फायदें*
तैयारी नियमित रूप से होगी
डाउट क्लियर करेगा
छात्रों को पता चलेगा कि परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे
बोर्ड परीक्षा की तैयारी छात्र खुद कर पाएंगे
*शिक्षकों ने किया तैयार*
अध्ययन सामग्री को तैयार करने में एनसीईआरटी, देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय और सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों ने मिलकर तैयार किया है। केवी बेंगलूरू, केवीएस देहरादून, केवी गांधीग्राम, केवी जयपुर, केवी लखनऊ आदि के शिक्षकों के अलावा इसमें दसवीं और बारहवीं-2019 और 2020 के टॉपर्स को भी शामिल किया गया है।गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से बोर्ड ने पहले ही दसवीं और बारहवीं के पाठ्यक्रम को घटाया है। अब विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बोर्ड ने परीक्षा तैयारी सामग्री जारी की है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी हो सकेगी। इसके बारे में बच्चों को जानकारी दी जा रही है।