लखनऊ : आधी फीस मांफ किए जाने की मांग को लेकर धरना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ | कोरोना काल में बच्चों की स्कूल आधी किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नागरिक एकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया।पार्टी के नगर अध्यक्ष सलमान मंसूरी ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज पूरी फीस ले रहे हैं।फीस जमा न होने पर ऑनलाइन कक्षा से वंचित और नाम काटा जा रहा है। स्कूल अपनी मनमानी पर अड़े हैं। कम्प्यूटर, लाइब्रेरी, कोचिंग फीस समेत अन्य कई तरह के अतिरिक्त शुल्क चार्ज कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज से न रोके जाने और गरीब परिवारों को स्मार्टफोन व इन्टरनेट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। इस मौके पर महिला मोर्चा महासभा की सन्नो, अतिकुन्निसा, गुलनाज बानो, शाहिना खान, मो. अनीस समेत कई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।