प्रयागराज : यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा पास कराने के लिए जालसाज मांग रहे पैसा
प्रयागराज। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा पूरे होते ही परीक्षा कराने वाले जालसाज सक्रिय हो गए हैं। परीक्षार्थियों के अभिभावकों के पास फोन करके जालसाज उन्हें परीक्षा पास कराने की बात कहकर पैसा मांग रहे हैं।जालसाज फोन करके यह बता रहे हैं कि उनकी बेटी, बेटा परीक्षा में फेल है। उसे पास कराने की वह व्यवस्था कर देंगे।परीक्षार्थियों से पैसे की मांग यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के समय भी की गई थी। उस समय बोर्ड की तत्कालीन ने इस बारे में सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी थी।मुरादाबाद से यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल बारहवीं की एक छात्रा की मां के पास फोन आया कि उनकी बेटी को कंपार्टमेंट परीक्षा में कम अंक मिले हैं, वह परीक्षा फेल हो जाएगी। छात्रा की मां से पैसे की मांग करने के साथ जालसाज ने कहा कि वह उसे परीक्षा करवा देगा। छात्रा की मां के पास 8670609441 नंबर से फोन आया था, यह मोबाइल ट्रू कॉलर पर पता चला कि पश्चिम बंगाल का है। इस बारे में जब यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी तक कॉपी ही जांची नहीं गई है, ऐसे में परीक्षा में फेल होने की बात कहां से आ गई। सचिव का कहना है कि वह इस संबंध में आईजी से मिलकर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।