झांसी : छह - छह फीट की दूरी पर बैठेंगे विद्यार्थी
झांसी। जिले में माध्यमिक के विद्यालय 19 अक्तूबर से विद्यार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। विद्यालय दो पाली में संचालित होंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को छह - छह फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा। बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव की अध्यक्षता में जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की जीआईसी में बैठक हुई। इसमें सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराया गया। निर्देश दिए गए कि विद्यालय को दोनों वक्त सैनिटाइज कराया जाए।
विज्ञापन
कोविड - 19 से बचाव के कारण मार्च माह में विद्यालय बंद कर दिए गए थे। तब से विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन एवं वर्चुअल स्कूल के जरिये कराई जा रही है। अब सरकार के निर्देश पर माध्यमिक के कॉलेजों में कक्षा नौ से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में समस्त तैयारियों को पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक दो पाली में हुई। इसमें प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए कि जो विद्यार्थी स्कूल आएंगे, उसके अभिभावक से सहमति लेना अनिवार्य होगा। कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों को सुबह प्रथम पाली में और कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों द्वितीय पाली में पढ़ाया जाएगा। एक पाली कम से कम चार घंटे की होगी। बच्चों को एक साथ छोड़ा नहीं जाएगा और विद्यालय के बाहर खान पान की दुकानें नहीं लगेगी। विद्यालय में जो भी वाहन आएंगे, वह सैनिटाइज होंगे। हालांकि बैठक में कुछ प्रधानाचार्यों ने सैनिटाइज व अन्य व्यवस्थाओं के लिए धनराशि की कमी होना भी बताई। ऐसे में शिक्षाधिकारियों ने कहा कि यह व्यवस्था वह रेडक्रास मद से कर सकते है। इस अवसर पर पीके मौर्य, मीरा शर्मा, डॉ. मनोज मिश्रा, दिनकर सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, जेएस भोगल व राजेश गौतमी आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।