नई दिल्ली : UPSSSC कनिष्ठ सहायक भर्ती 2017 में इंटरव्यू के लिए शेष अभ्यर्थियों को एक और मौका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने विज्ञापन संख्या-01- परीक्षा 2017, कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा-2017 के अंतर्गत 115 रिक्त पदों की भर्ती के आयोजित लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पिछले महीने आयोजित किया गया था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी कारणवश इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे जिनके लिए आयोग ने एक और मौका दिया है।आयोग के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, आयोग ने पिछले महीने दिनांक- 05-09-2020 से 23-09-2020 के मध्य साक्षात्कार संपन्न किया जिसमें कुछ अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा पुन: साक्षात्कार आयोजित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था।इसलिए उक्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अब 16-10-2020 को सुबह 10 बजे से पिकअप भवन, तृतीय तल, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ स्थित कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।कोई अन्य अभ्यर्थी जो पिछले माह हुए साक्षात्कार में शामिल नहीं हो पाया और इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी नहीं दे पाया वह आयोग के कार्यालय में 16 अक्टूबर को 10 बजे से पूर्व अपना आवेदन दे सकता है।