प्रयागराज : मतदाता सूची के पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियां, 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक का है समय
प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे और संशोधित करने में कर्मचारी जुटे रहे। यह काम 12 नवंबर तक किया गया। इसके बाद अब पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इसके लिए 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक की तिथि का निर्धारण किया गया है। अपर जिला मजिस्टे्रट (प्रशासन) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से अहम तिथियां जारी की गई हैं। इसमें एक जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक निर्धारित हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पुनरीक्षण अवधि के मध्य विशेष अभियान 28 नवंबर से पांच दिसंबर तक (शनिवार) और 22 नवंबर से 13 दिसंबर (रविवार) नियत है। इस अवधि में दावे-आपत्तियां जनपद के सभी मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी मतदाता सूची व फार्म-6, 6-ए, 7, 8 एवं 8-ए के साथ उपस्थित रहेंगे। अगले वर्ष एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु के अर्ह मतदाता या जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं है, वे फार्म-6 पर नाम शमिल कराने, फार्म 6-ए विदेश में रहने वाले (अप्रवासी) भारतीय नागरिकों के नाम दर्ज कराने, फार्म-7 पर प्रविष्टि को निकालने, फार्म-8 पर अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध कराने व फार्म 8-ए द्वारा एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत अयंत्र रखे जाने के लिए संबंधित, मतदान केंद्र पर पदाभिहित अधिकारी या बूथ लेवल अधिकारी, तहसील या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में, मतदाता पंजीकरण केंद्र और जिला निर्वाचन कार्यालय में विहित प्रारूपों पर आवेदन दाखिल किए जा सकते हैं।