लखनऊ : पॉलीटेक्निक निजी संस्थानों में सिर्फ 2000 सीट पर काउंसलिंग से हुए दाखिले
काउंसलिंग के पांचवें चरण के लिए दस्तावेजों का सत्यापन और फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता राजधानी समेत प्रदेश भर के निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में सिर्फ दो हजार सीट पर छात्रों के दाखिले हुए हैं। जबकि, प्रदेश भर में 1200 निजी संस्थाओं में 1,89,822 सीटों की प्रवेश क्षमता है। यह दाखिले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की काउंसलिंग के माध्यम से हुए हैं। काउंसलिंग के चार चरणों के बाद यह स्थितियां सामने आई हैं।संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि निजी संस्थानों की खाली सीट को भरने के लिए छठें चरण की काउंसलिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निजी पालीटेक्निक संस्थाओं में अधिकांश अभ्यर्थी वे होते हैं , जोकि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं । ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए छठे चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण 04 नवम्बर तक किया जायेगा । 05 व 06 को विकल्प भरें जायेगें। 07 नवम्बर को परिणाम घोषित होगा। 07 और 11 नवम्बर तक आवंटित अभ्यर्थी अपनी आवंटित संस्था में जाकर डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन करायेंगे।
पंचवें चरण के लिए दस्तावेजों की जांच :
पंचम चरण की काउंसलिंग का सीट आवंटन रविवार को जारी हो चुका है। अभ्यर्थियों के डाक्यूमेन्ट सत्यापन का कार्य निर्धारित काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार 03 नवम्बर तक किया जाना था। 03 नवम्बर को प्रदेश के कई जनपदों में विधानसभा उप चुनाव होना निश्चित हुआ है , जिसके कारण अभ्यर्थियों के डाक्यूमेन्ट सत्यापन के लिए चार नवम्बर तक का समय दिया गया है।