आगरा : 2015 के बाद की डिग्री जारी करने का काम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,आगरा | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 2015 के बाद की डिग्री जारी करने का कार्य शुरू हो गया। विवि ने छलेसर परिसर में विशेष तौर पर कर्मचारियों को तैनात किया है, ताकि विवि के पास प्रिंट डिग्रियों को तैयार करने का कार्य पूरा किया जा सके। विवि ने लगभग चार हजार डिग्री को तैयार कर लिया है। यह उन छात्रों की हैं, जिनका वेरिफिकेशन विवि ने पूर्ण कर लिया था। अब यह डिग्री छात्रों तक भेजी जाएंगी।बता दें कि विश्वविद्यालय में 2015 के बाद की डिग्री पहले से प्रिंट रखी हैं। इन डिग्रियों को छात्रों तक भेजने का दावा विवि ने पिछले दिनों किया था। इसके लिए विवि ने आवासीय संस्थानों से एड्रेस वेरिफिकेशन का कार्य कराया। साथ ही वेबसाइट पर भी एड्रेस वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिया गया। छात्रों ने पिछले समय में 2015 से 2019 तक की डिग्री के लिए विवि के पोर्टल पर भी आवेदन किया था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार के अनुसार डिग्री तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द डिग्री भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।